जैसे की मैंने जो टाइटल डिजा है ,वह सही है की 1 अगस्त 2020 से फाइनेंस सेक्टर के अंदर कुछ नियमोंमे बदलाव होने जा रहे है । जो 5 नियम बदल रहे है उसमे इन्शुरन्स , किसान और E COMMERCE से जुड़ा हु आ है । आज हम आपको ये जानकारी दे रहे है । यदि आप ने इस पे दयँ नहीं दिया तो आप को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ेगा ।
1) CAR INSURANCE
यदि आप नयी गाड़ी खरदीने की सोच रहे है तो आप अभी रुक जाये , क्युकी यदि आप अभी कार खरीद ते है तो कार की किम्मत ज्यादा देनी पड़ेगी और अगर आप 1 अगस्त के बाद खरीदते है तो किम्मत काम देनी पड़ेगी । ये इस लिए है की भारतीय बिमा विनियामक अवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए नियम अनुसार अगस्त २०२० से नयी गाड़ी खरीदते समय अब LONG TIME INSURANCE पैकेज पोलीसी नहीं खरीदनी पड़ेगी क्युकी ( IRDAI )सभी इन्शुरन्स कंपनी को सूचित किया है की CAR और TWO WHEELERS खरीदी करने वालोको अब एक ही समय तीन या पांच सालो के लिए इन्शुरन्स न दिया जाये, बल्कि जो कार और गाड़ी खरीद ते है उन्हें THIRD PARTY इन्शुरन्स तीन सालो के लिए देना होगा। मतलब की यदि आप नै कोई भी गाड़ी खरीदते हो तो आपको इसके साथ तीन सालो का सिर्फ THIRD PARTY इन्शुरन्स ही खरदीना होगा , जिसे आपकी ON रोड कीमत कम हो जाएगी ।
2). MINIMUM BALANCE AND TRANSACTION
बहोत सारि बैंको ने CASH TRANSACTION और DIGITAL TRANSACTION को बढ़ावा देने के लिए 1 अगस्त 2020 से MINIMUM बैलेंस CHARGES लागु करने हेतु घोसना की है । इसके साथ ही अब यह बैंक तीन फ्री TRANSACTION के बाद चौथे ट्रांसक्शन से चार्जिस वसूलना शुरू कर देगी । जिन मे BANK OF MAHARASTRA ,AXIS BANK ,KOTAK MAHINDRA BANK और RBL BANK शामिल है जो 1 अगस्त 2020 से यह चार्जिस वसूल न चलु कर देगी । बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अपने सेविंग अकाउंट वाले कॉस्टमर को मेट्रो अवं शहरी क्षेत्रों मे मिनिमम बैलेंस 2000/- रखना होगा । जो की ले 1500/- ही थे। चार्जिस के हिसाब से श्री क्षेत्रों मे 75 रूपए , अर्ध शहरी क्षेत्रों मे 50 रूपए और ग्रामीण विस्तार मे 20/- रूपए प्रति माह चार्जिस वसूल करेगी ।
3 )THE AMOUNT OF PM KISAN WILL COME IN THE ACCOUNT OF 10 CRORE FARMERS
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत अभी तक किसानो के बचत खातों मे 2000/- 2000/- रूपए की पांच किस्ते भेजी जा चुकी है । यह स्किम के अंतर्गत छठी क़िस्त देनेकी शुरुआत 1 अगस्त 2020 से सुरु होने जा रही है । जिन मे करीब 10 करोड़ किसानो को इसका लाभ सीधे तोर पर मिलने जारहा है । धयान दे की पिछले साल फरवरी माह मे छोटे अवं सीमांत किसानो को आर्थिक मद्दद के रूप मे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के नाम से एक स्किम चालू की थी । यह स्किम के अंतर्गत किसानो को 6000/- रूपए के 3 क़िस्त देने जा रही थी । इस स्किम की पूरी माहिती PMKISAN .GOV.IN पर दी गई है ।
4).RBL BANK CHANGED THE RULES OF SAVINGS ACCOUNT
RBL बैंक ने अपने बचत खातों मे 1 अगस्त 2020 से व्याज दरो मे कुछ बदलाव किया है । जिन मे 1 अगस्त 2020 से 100000/- रूपए तक की सेविंग डिपाजिट पे वार्षिक 4.75% ब्याज मिलेगा । 1-10 लाख तक की FD पर 6% ब्याज मिलेगा और 10 लाख से 5 करोड़ ताकि डिपोसिट पे 6.75% ब्याज मिलेगा । यदि आपका डेबिट कार्ड खो गया हो या डेमेज हो गया हो तो 200 रूपए चार्ज बैंक वसूल करेगी । यदि आपका टाइटेनियम डेबिट कार्ड होगा तो 250/- चार्ज बैंक वसूल करेगी । उसी के साथ कस्टमर को महीने मे 5 बार ATM सर्विस फ्री रहे गई बाद मे उनसे चार्जिस वसूले जायेंगे । ये सभी प्रोविशन बैंक 1 अगस्त 2020 से लागु करेगी ।
5).The COMMERCE COMPANY MUST MENTION COUNTRY OF ORIGIN IN ITS PRODUCT
E COMMERCE के लिए 1 अगस्त 2020 से अपनी जो जो प्रोडक्ट बेचने जाएगी या जा रही है वह सभी प्रोडक्ट कहा बानी हुई है उसकी जानकारी देनी आवश्यक होगी ।IN मे से भी कई सारि कम्पनी ओने पहले से ही अपनी प्रोडक्ट मे यह जानकारी देनी सुरु कर दी है । जिस मे मित्रा,FLIP CART ,AND SNEPDEEL सहित कितनी कम्पनी शामिल है । DEPARTMENT FOR PROMOTION OF INDUSTRY AND INTERNAL TRADE . ने बुधवार को कहा की इ कॉमर्स कोम्पन्यो को अपनी प्रोडक्ट मे 1 अगस्त 2020 से अपनी सभी नई प्रोडक्ट मे कपंनी ऑफ़ ओरिजिन उप डेट करनी होगी । यह इस लिए किया गया है की अपने देस की घरेली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा शके।
नोट : यह जानकारी न्यूज़ चेनलोके माध्यमों से इकठ्ठा की गई है। इस जानकारी में मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।